14-फरवरी-2013 18:12 IST
जम्मू में पेंशनर पोर्टल के तहत जागरूकता कार्यक्रम
कार्मिक, लोकशिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग मार्च 2007 से राष्ट्रीय ई-गवर्नेंश के तहत एक वेब आधारित मिशन मोड योजना “पेंशनर पोर्टल” को क्रियान्वित कर रहा है। इसके अंतर्गत विभाग ने केंद्रीकृत पेंशन शिकायत सुधार और निगरानी प्रणाली (सीपीईएनजीआरएएमएस) प्रारंभ की है। यह योजना पेंशनरों की शिकायतों को दूर करने और उन्हें विभिन्न पेंशन और सेवानिवृत्ति संबधी मामलों पर सूचना और जानकारी देने के लिए प्रारंभ की गयी है। विभाग जम्मू और आसपास के क्षेत्रों के पेंशनरों के लिए 15 फरवरी को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्र सरकार पेंशनर एसोसियेशन, जम्मू के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्मिक मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री श्री वी. नारायण सामी करेंगे। (PIB)
***
वि.कसोटिया/जुयाल/चित्रदेव-591